चिड़ावा, 14 जुलाई: अखिल भारतीय किसान महा सभा के द्वारा आज चनाना में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के सहायक अभियंता कार्यालय के सामने सरकार की स्मार्ट मीटर योजना और किसान विरोधी नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।
खेतड़ी प्रखंड अध्यक्ष कामरेड अमरसिंह की अगुआई में धरने की अध्यक्षता भूमि विकास बैंक के चैयरमैन शीशराम ने की। इस दौरान अखिल भारतीय किसान महासभा के कामरेड इन्द्राज सिंह चारावास ने कहा कि जो स्मार्ट मीटर जोर जबर्दस्ती से लगाए जा रहे हैं, वह ग़लत है। सरकार यदि स्मार्ट मीटर योजना को वापस नहीं लेती है, तो मजबूरन बड़ा जन आन्दोलन किया जाएगा।
किसान महा सभा के कार्यकर्ताओं ने झुंझुनू जिले में शीघ्र यमुना नहर का पानी लाए जाने की मांग भी की। इसके अलावा मन्दिर माफी की कृषि भूमि पर काबिज किसानों को खातेदारी अधिकार देने की मांग भी सभा में की गई। वक्ताओं ने कहा कि सरकार की गलत नितीयों का हमेशा विरोध किया जाएगा।

इस मौके पर कामरेड होशियारसिंह, कामरेड सुभाष, कामरेड अभय सिंह, ठेकेदार होशियार सिंह, शंकरलाल बोराण, प्यारेलाल, ओमप्रकाश मीठारवाल, अशोक मांठ, महेन्द्र चाहर, विनोद पायल, रविप्रकास, सरपंच रामनिवास गोवला, बिहारी, हेमराज, महावीर, हंसराम, कामरेड जगदीश सहित अन्य ग्रामवासी शामिल रहे।