चिड़ावा: रविवार को झुंझुनूं बाईपास पर पंडित गणेश नारायण द्वार के पास एक सड़क दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब खाटू श्याम के दर्शन कर दिल्ली लौट रहे यात्रियों की कार को रास्ते में आए गोवंश के कारण अचानक रुकना पड़ा। इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार रामस्वरूप प्रजापत, निवासी बड़ी थिरपाली, उम्र लगभग 60 वर्ष, अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया।
टक्कर लगने से बाइक सवार रामस्वरूप के सिर में गहरी चोट आई। हादसे के तुरंत बाद कार में सवार यात्रियों ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए घायल को तुरंत अपनी गाड़ी से चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अनीता पायल और नर्सिंग स्टाफ ने घायल को प्राथमिक उपचार प्रदान किया।
हालांकि सिर में गंभीर चोट और स्थिति की नाजुकता को देखते हुए चिकित्सकों ने घायल रामस्वरूप को बेहतर इलाज के लिए झुंझुनू जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों को मिलते ही आसपास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
इस घटना ने एक बार फिर सड़कों पर आवारा गोवंश की समस्या को उजागर कर दिया है, जो वाहन चालकों के लिए लगातार खतरा बना हुआ है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि दुर्घटनाओं से बचाव के लिए मंड्रेला बाईपास सहित अन्य मुख्य मार्गों पर गोवंश नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।