Tuesday, July 8, 2025
Homeमंड्रेलामंड्रेला के होनहार विद्यार्थियों ने सीए परीक्षा में हासिल की उल्लेखनीय सफलता,...

मंड्रेला के होनहार विद्यार्थियों ने सीए परीक्षा में हासिल की उल्लेखनीय सफलता, क्षेत्र का बढ़ाया गौरव

मंड्रेला: झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ऋतिका तुलस्यान, लोकेश जांगिड़ और श्रेया चौधरी ने अपने पहले ही प्रयास में यह प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण कर यह सिद्ध कर दिया कि दृढ़ निश्चय, निरंतर अभ्यास और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

जांगिड़ समाज से संबंध रखने वाले सुनील जांगिड़ एवं संपत देवी के पुत्र लोकेश जांगिड़ ने जयपुर स्थित अंकित महेश्वरी एंड एसोसिएट्स से आर्टिकलशिप की पढ़ाई पूर्ण की है। लोकेश ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित अध्ययन, आत्मविश्वास और परिवार व शिक्षकों से मिले मार्गदर्शन को दिया। उन्होंने कहा कि हर दिन योजना बनाकर पढ़ाई की और अपनी कमजोरियों को पहचानते हुए उन पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। उनका कहना था कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य के प्रति समर्पण और आत्मविश्वास सबसे जरूरी होता है।

कपड़ा व्यवसायी महेंद्र चौधरी और रेणु चौधरी की पुत्री श्रेया चौधरी ने मुंबई स्थित एमएम निसिम एंड कंपनी से आर्टिकलशिप पूर्ण की है। श्रेया ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने कोचिंग क्लासेस के साथ-साथ आत्मअध्ययन को भी विशेष महत्व दिया। पूर्व वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्ययन, मानसिक तनाव से निपटने के लिए योग और ध्यान जैसे उपायों ने भी उनकी सफलता में भूमिका निभाई।

वहीं, किशोर तुलस्यान और अनीता देवी की पुत्री ऋतिका तुलस्यान ने जयपुर स्थित एओ मित्तल एंड एसोसिएट्स से आर्टिकलशिप करते हुए सीए परीक्षा में सफलता हासिल की। ऋतिका ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पूरी तरह से अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया। अवधारणाओं की गहराई से समझ और अभ्यास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। ऋतिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपने जीवनसाथी शोभित जैन को दिया, जिन्होंने उन्हें लगातार प्रेरणा दी और संबल प्रदान किया।

इन तीनों विद्यार्थियों की सफलता से मंड्रेला क्षेत्र में खुशी की लहर है। परिजनों और ग्रामीणों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि इन होनहारों की उपलब्धि से अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी। इस सफलता के बाद वे भविष्य में ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में योगदान देना चाहते हैं।

यह सफलता कहानी न केवल मंड्रेला के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह उन सभी छात्रों के लिए भी प्रेरणास्त्रोत है, जो चार्टर्ड अकाउंटेंसी जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं। इन विद्यार्थियों की मेहनत, संकल्प और अनुशासन यह सिद्ध करते हैं कि यदि मन में लक्ष्य के प्रति समर्पण हो, तो सफलता अवश्य मिलती है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!