पचेरीकलां: थाना क्षेत्र में सामने आए गौ तस्करी के मामले में पचेरीकलां थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे वांछित आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई थानाधिकारी राजपाल यादव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार, 9 जून 2025 को शाहपुर निवासी गौरक्षक सरजीत ने पचेरीकलां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसे मुखबिर से सूचना मिली थी कि बोलेरो पिकअप में मानसिंह जाट, संदीप गुर्जर व अन्य लोग गायों को भरकर गुड़गांव कटने के लिए ले जा रहे हैं। सूचना पर सरजीत भी अपने साथियों—विरेंद्र गुर्जर, कन्हैयालाल और सुमेर के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। सिंघाना स्टैंड के पास बोलेरो को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक वाहन को तेज गति से भगाने लगा। पीछा कर गाड़ी को सिंघानिया यूनिवर्सिटी के पास रोका गया।
चालक ने पूछताछ में अपना नाम मनोहर लाल बताया, जो चिड़ावा के पास गिडानिया गांव का निवासी है। वाहन की तलाशी में उसमें चार गोवंश मिले जो बेहद तंग स्थिति में रखे गए थे। पूछताछ में सामने आया कि गायों को सुनसान जोहड़ से भरवाया गया था और उन्हें वध के लिए ले जाया जा रहा था।
पचेरीकलां पुलिस ने तत्काल मनोहर लाल को गिरफ्तार कर बोलेरो वाहन और चारों गोवंश को जब्त कर लिया। पशु चिकित्सक से गायों की चिकित्सा कराई गई और थाना स्तर पर उनके लिए चारा-पानी की व्यवस्था की गई। बाद में गायों को नियमानुसार निस्तारित किया गया।
इस मामले में नामजद आरोपी संदीप पुत्र हेमराज, निवासी रोडा की ढाणी, तातीजा, थाना क्षेत्र खेतड़ी नगर, फरार चल रहा था। उसकी तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी को दस्तयाब कर पूछताछ की, जिसमें संदीप ने अपना अपराध स्वीकार किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में अनुसंधान जारी है।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी राजपाल यादव, सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार, कांस्टेबल रामसिंह और कृष्ण की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस अब संदीप के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है और गौ तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जांच की जा रही है।