चिड़ावा, 18 मई: कस्बे के सेखसरिया अस्पताल में शनिवार को एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन गिन्नी देवी- सत्यनारायण सेखसरिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किया गया, जिसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।
शिविर का उद्घाटन पूर्व आरपीएस सुंदरलाल शर्मा, ट्रस्ट प्रतिनिधि सतीश शर्मा ओजटूवाला तथा डॉ. एसआर चाहर ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उन्होंने शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की अपील की।
स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में भारतीय सेवा समाज के प्रभारी डॉ. जोगेंद्रसिंह और सवाई सिंह रतनू ने सक्रिय भागीदारी निभाई। दोनों चिकित्सकों ने दमा, मधुमेह, गठिया, पथरी, लीवर रोग और मौसमी बीमारियों से पीड़ित कुल 94 रोगियों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया। मरीजों को आवश्यकतानुसार दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं।
शिविर के संचालन और व्यवस्था में शशिकांत टेलर, मुकेश कुमार, श्रीकांत मिश्रा और अमित कुमार ने विशेष सहयोग प्रदान किया। इनकी तत्परता और समर्पण के चलते शिविर बिना किसी अवरोध के संपन्न हुआ।
ट्रस्ट द्वारा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है, ताकि ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श सुलभ हो सके। शिविर में भाग लेने वाले मरीजों और उनके परिजनों ने इस पहल की सराहना की और ट्रस्ट का आभार जताया।