नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाते हुए निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को लेकर विपक्ष की आलोचना तेज हो गई है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,
“जश्न जीत का होता है, सीज का नहीं।”
अमेठी दौरे पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सीजफायर कोई जीत नहीं होती, बल्कि यह एक समझौता होता है।

“शांति आवश्यक है, लेकिन संप्रभुता उससे भी अधिक आवश्यक है। देश को यह सुनिश्चित करना होगा कि दूसरे देश हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करें,”
‘चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए’: सुरक्षा पर सपा प्रमुख
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्वीट पर सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अब कह रही है कि भविष्य में ऐसी कोई चूक नहीं होगी। इस पर उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा –
“चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। हमारी सुरक्षा व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी गलती की संभावना ही न बचे।”
कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी को लेकर भाजपा घिरी
मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई टिप्पणी को लेकर भी अखिलेश यादव ने भाजपा को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा –
“बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा मध्य प्रदेश ही नहीं, बलिया और बिहार से भी उजागर हो चुका है।”
उन्होंने आगे कहा कि अगर भाजपा ने पहले ही अपने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की होती, तो आज यह स्थिति नहीं आती।
“हाईकोर्ट को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश इसलिए देने पड़े, क्योंकि मंत्री ने एक प्रतिष्ठित अभिनेत्री की शूटिंग तक रुकवा दी थी। यह भाजपा की महिला सम्मान को लेकर असल सोच को दर्शाता है।”

“नारी वंदन का नारा, लेकिन असली सम्मान में विफलता”
अखिलेश यादव ने भाजपा के ‘नारी वंदन’ अभियान पर भी सवाल खड़े किए और कहा –
“जब सही मायनों में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा की बात आती है, तो भाजपा का चेहरा बार-बार उजागर होता है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि कर्नल सोफिया सरकार की ओर से लगातार ब्रीफिंग दे रही थीं, और सरकार भाजपा की ही है। ऐसे में उन पर की गई टिप्पणी निंदनीय है।
बलिया और करणी सेना प्रकरण पर प्रतिक्रिया
बलिया के भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी के वायरल वीडियो पर पूछे गए सवाल पर सपा प्रमुख ने कहा –
“उनके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा।”
वहीं, करणी सेना के ओकेंद्र राणा के संदर्भ में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस पर विश्वास जताते हुए कहा –
“कोई भी अपराधी भागेगा नहीं, यूपी पुलिस के हाथ बहुत लंबे हैं। उसे पकड़ लिया जाएगा।”