चिड़ावा, 1 मई 2025: श्रमिक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय जाट महासंघ द्वारा चिड़ावा के बाईपास रोड स्थित कच्ची बस्ती की सरला पाठशाला में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से महासंघ ने मजदूर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के महत्व से जोड़ते हुए उन्हें सम्मानित किया और उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु पाठ्य सामग्री वितरित की।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने गरीब बच्चों को माला पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें नोटबुक, पेंसिल, किताबें एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री प्रदान की। इस दौरान उन्होंने कहा,
“शिक्षा ही बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का आधार है और महासंघ गरीब बच्चों की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने देगा। हम हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने की। उन्होंने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा,
“आपके बच्चों की प्रगति का एकमात्र मार्ग शिक्षा है। केवल शिक्षा के माध्यम से ही वे समाज में एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर सकते हैं और एक बेहतर जीवन जी सकते हैं।”
इस अवसर पर सरला पाठशाला की संचालिका अनिता पूनिया ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों और महासंघ के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,

“इस तरह के सामाजिक प्रयास बच्चों के जीवन में आशा की किरण जगाते हैं और उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी। मजदूर वर्ग के अभिभावकों ने भी महासंघ के इस प्रयास की सराहना की और आभार जताया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ कई समाजसेवी भी उपस्थित रहे।