कानपुर, उत्तर प्रदेश: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए उत्तर प्रदेश के कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी को लेकर देशभर में गहरा शोक और रोष व्याप्त है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को शुभम के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आतंकवाद के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का संकेत देते हुए कहा, “पत्नी के सामने कोई उसके सिंदूर को उजाड़े, ये हम स्वीकार नहीं कर सकते। यह कृत्य क्रूर, वीभत्स और कायरता की पराकाष्ठा है। आतंकवाद अब अंतिम सांसें गिन रहा है, और हम इसके ताबूत पर अंतिम कील ठोकेंगे।”

❝धर्म पूछकर हत्या, भारत में नहीं स्वीकार❞
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर शुभम की हत्या की, जो किसी भी सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं है। “भारत में ऐसी घृणित मानसिकता के लिए कोई स्थान नहीं है। आतंकियों को कठोरतम सजा दी जाएगी। हम आतंकियों में वोट बैंक नहीं देखते, हम उनके विषैले फन को कुचलने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
योगी आदित्यनाथ ने दो टूक कहा कि डबल इंजन की सरकार में कोई भी आतंकी हरकत करने वाला बच नहीं सकता। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया के सभ्य समाजों ने इस घटना की तीव्र निंदा की है और यह दर्शाता है कि आतंकवाद अपने अंतिम चरण में है।
अंतिम यात्रा में मंत्रियों ने दिया कांधा
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और मंत्री योगेश शुक्ला शुभम के पार्थिव शरीर के साथ एंबुलेंस में कानपुर पहुंचे। दोनों मंत्रियों ने खुद कांधा देकर अंतिम यात्रा में भाग लिया। वहीं, लखनऊ एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुभम के पिता संजय द्विवेदी से भेंट की और आश्वस्त किया कि “भारत इस बलिदान का बदला अवश्य लेगा। शुभम भारत का बेटा था, उसकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।”

पीड़ित पत्नी की रुंधी आवाज में दर्द: “जैसे ही बोला हिंदू हूं, गोली मार दी”
मीडिया से बात करते हुए शुभम की पत्नी एशान्या ने रुंधे गले से बताया, “हम लोग बैठकर बातें कर रहे थे तभी बंदूकधारी आए और शुभम से पूछा– हिंदू हो या मुसलमान? शुभम ने कहा– हिंदू हूं, तो तुरंत गोली मार दी।”
शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने बताया कि बहू ने आतंकियों से कहा, “मुझे भी गोली मार दो।” लेकिन आतंकियों ने कहा, “नहीं, तुम जाओ और मोदी को बताना।” संजय ने कहा कि यह आतंकवादियों की सरकार को खुली चुनौती है, उन्हें ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि सात पुश्तें याद रखें।