सुलताना, 22 अप्रैल 2025: थाना क्षेत्र से लापता हुई एक नाबालिग बालिका को पुलिस ने 700 किलोमीटर का पीछा करते हुए कोटा (राजस्थान) के राणपुर से दस्तयाब किया। यह कार्यवाही खुशी-9 अभियान के तहत की गई, जिसमें पुलिस ने सतर्कता, तकनीकी सहायता और लगातार प्रयासों के जरिये बालिका को सुरक्षित बरामद किया।

अपहरण की रिपोर्ट पर गठित की गई विशेष टीम
बालिका के परिजन द्वारा उसके अपहरण की आशंका जताते हुए सुलताना थाने में शिकायत दी गई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थानाधिकारी रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने सबसे पहले बालिका के रिश्तेदारों, परिचितों और पारिवारिक संपर्कों से जानकारी जुटाई। इसके अलावा तकनीकी उपकरणों की मदद ली गई और मुखबिरों को सक्रिय किया गया।

लगातार प्रयासों से 700 किलोमीटर की दूरी तय कर किया दस्तयाब
गठित टीम ने बालिका की संभावित लोकेशन के आधार पर कई स्थानों पर छानबीन की और लगातार निगरानी रखी। 700 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद आखिरकार टीम को सफलता मिली और बालिका को राणपुर, कोटा से दस्तयाब कर लिया गया। बालिका को वापस लाकर परिजनों को सौंपा गया और आगे की कानूनी कार्यवाही प्रारम्भ की गई।
थाना सुलताना पुलिस की इस तत्परता और समर्पण के चलते बालिका को सुरक्षित दस्तयाब किया गया, जिससे परिजनों में राहत की भावना है। खुशी-9 अभियान के तहत की गई इस कार्यवाही को पुलिस विभाग द्वारा सराहा गया है।