सिंघाना, 22 अप्रैल 2025: थाना मेहाड़ा क्षेत्र के ग्राम दुधवा स्थित अग्रवाल ग्रीट उद्योग क्रेशर पर हथियारों के बल पर दहशत फैलाने और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक देशी कट्टा, एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

क्रेशर पार्टनर से की थी फिरौती की मांग, जान से मारने की दी थी धमकी
27 मार्च 2025 को मोडी निवासी और अग्रवाल ग्रीट उद्योग क्रेशर में साझेदार राजपाल सैनी ने मेहाड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दोपहर करीब 3:15 बजे एक अपाचे बाइक पर सवार तीन युवक क्रेशर पर पहुंचे। तीनों के हाथों में हथियार थे। उतरते ही उन्होंने क्रेशर पर बैठे मुनिम कैलाश के साथ गाली-गलौच की और लात-घूंसे से मारपीट की। इसके बाद उन्होंने क्रेशर को बंद करवाने की धमकी देते हुए कहा कि यदि आगे क्रेशर चलाना है तो हर महीने 20 हजार रुपये देने होंगे, वरना गोली मार देंगे।
जांच में जुटी पुलिस टीम ने चार आरोपियों को दबोचा
थानाधिकारी भजनाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने तकनीकी सहायता व स्थानीय सूचनाओं के आधार पर 1 अप्रैल को घटना में शामिल दो आरोपियों दीपक राठी और सचिन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भिजवाया।

इसके बाद लगातार प्रयासों के तहत घटना में शामिल मुख्य आरोपी महावीर उर्फ हीरा गुर्जर और छोटेलाल मीणा उर्फ बादल मीणा को 16 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों की निशानदेही पर 22 अप्रैल को घटना में प्रयुक्त हथियार—एक देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।