नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 18वां सीजन पूरे रोमांच पर है। इस बार कई टीमें खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं, लेकिन इनमें से कुछ फ्रेंचाइजी अब तक एक भी बार ट्रॉफी उठाने में सफल नहीं हो पाई हैं। इसी सूची में पंजाब किंग्स का नाम भी शामिल है, जिसने 2014 में आईपीएल फाइनल खेला था लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी। इस बार पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में है और उनकी कप्तानी में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है।

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में शानदार आगाज
आईपीएल 2025 के इस सीजन में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार शुरुआत की है। टीम ने अपने पहले दो मुकाबले जीतकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। टूर्नामेंट के पहले मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 42 गेंदों में नाबाद 97 रनों की पारी खेली, जबकि दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 30 गेंदों में 52 रन बनाए। उनके इस प्रदर्शन के बाद फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
फैंस ने किया बड़ा ऐलान, श्रेयस अय्यर के लिए रखी अनोखी शर्त
टीम के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर पंजाब किंग्स और श्रेयस अय्यर को लेकर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच इंस्टाग्राम चैनल TheBoundaryBoys के एक पोडकास्ट में अय्यर को लेकर एक मजेदार चर्चा हुई।
पोडकास्ट में सवाल किया गया कि अगर श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स को आईपीएल चैंपियन बना देते हैं, तो उन्हें क्या मिलेगा? इस पर जवाब में मजाकिया लहजे में कहा गया—
- श्रेयस अय्यर को हमेशा के लिए ‘सरपंच’ घोषित कर दिया जाएगा।
- मोहाली में उनके नाम की एक कॉलोनी बसाई जाएगी।
- अय्यर के नाम की सड़कें बनाई जाएंगी।
- उन्हें 100 एकड़ जमीन और 10 एकड़ में शानदार कोठी दी जाएगी।
- इस कोठी में ट्रक, ट्रॉली और बेहतरीन नस्ल की गाय भी दी जाएगी।
- अगर पंजाब किंग्स चैंपियन बनी तो कनाडा की लड़की से श्रेयस अय्यर की शादी करवाने की भी जिम्मेदारी ली जाएगी।

फैंस की उम्मीदें, क्या इस बार खिताब जीतेगी पंजाब किंग्स?
पंजाब किंग्स अब तक आईपीएल ट्रॉफी से दूर रही है, लेकिन इस बार श्रेयस अय्यर की अगुवाई में टीम को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। अय्यर को पिछले साल के आईपीएल मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था और अब तक यह फैसला पंजाब के लिए सही साबित होता दिख रहा है।