नरहड़, 27 मार्च 2025: प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी दरगाह हजरत हाजिब शकरबार बाबा में दरगाह सेवा फाउंडेशन द्वारा इफ्तार दावत का आयोजन किया गया। इस मौके पर रोजेदारों ने इफ्तार के वक्त परवरदिगार से हिंदुस्तान में अमन-चैन और भाईचारा कायम रहने की दुआ मांगी।

सेहरी और इफ्तार की रही विशेष व्यवस्था
रमजान के पवित्र महीने में दरगाह सेवा फाउंडेशन की ओर से पूरे महीने सेहरी और इफ्तार के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। इस सेवा को दरगाह की परंपरा और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की भावना के साथ संचालित किया जा रहा है।
धार्मिक सद्भाव और संयम का संदेश
दरगाह फाउंडेशन के निदेशक और दरगाह खादिम शाहिद पठान ने कहा कि रमजान का महीना रहमत और बरकत के साथ नेकी और सेवा का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि रमजान के रोजे सब्र और आत्मसंयम की सीख भी देते हैं, जो व्यक्ति को नेक नीयत और इंसानियत की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं।

समाजसेवियों की रही उपस्थिति
इफ्तार पार्टी में कई समाजसेवी और धार्मिक नेता मौजूद रहे। वरिष्ठ खादिम अजीज पठान, समाजसेवी मधुसूदन मालानी, मो. रफीक, अमजद पठान, मुन्ना जयपुरी और पूर्व सचिव शमीम पठान ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
इफ्तार के इस आयोजन ने धार्मिक सद्भाव और आपसी भाईचारे को और मजबूत करने का संदेश दिया। आयोजकों ने कहा कि रमजान की इस पवित्र बेला में पूरे समाज को एकजुट होकर अमन और शांति की दुआ करनी चाहिए।