पिलानी, 16 मार्च 2025: पिलानी में पंचवटी के सामने बैंक कॉलोनी में ईसाई मिशनरी द्वारा धर्म परिवर्तन की गतिविधियों के संचालन का आरोप लगाते हुए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तीखा विरोध किया। मामले में पुलिस को मौके पर आना पड़ा जिसके बाद वहां मौजूद लोगों को चिन्हित करते हुए इस तरह की गतिविधियों को संचालित न करने के लिए पाबन्द किया गया। पुलिस ने कार्यक्रम को बन्द करवाकर ईसाई धर्म का प्रचार कर रहे लोगों को रवाना किया।

दरअसल पंचवटी के सामने बैंक कॉलोनी के एक मकान में धर्म परिवर्तन की गतिविधियों की सूचना लगने पर हिंदूवादी संगठन विहिप, बजरंग दल, आरएसएस, भाजपा, भाजयुमो, कर्णी सेना, हिन्दू क्रांति सेना सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर एकत्र हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। सीआई रणजीत सिंह सेवदा पुलिस जाब्ते के साथ वहां पहुंचे, जिसके बाद मकान में मौजूद लोगों से बात की गई। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वे वहां प्रार्थना सभा में शामिल होने आए हैं। इसके बाद पुलिस ने बिना इजाजत संचालित इस प्रार्थना सभा के लिए आयोजकों को चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान उक्त मकान के बेसमेंट में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे।
कार्रवाई के दौरान ही मौके पर पहुंचे विहिप जिला महामंत्री सुनील सिद्धड़ ने बताया कि क्षेत्र में ईसाई मिशनरी द्वारा बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन की गतिविधियां संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि अकेले पिलानी कस्बे में 300 से अधिक परिवारों का धर्मान्तरण करवा दिया गया है।
हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के विरोध और टकराव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने बैंक कॉलोनी के शालोम एजी प्रार्थना भवन में चल रहे मिशनरी के कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को वहां से रवाना किया और आयोजकों को भी चेतावनी दी। बाद में हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने मिशनरी से जुड़े कुछ लोगों के विरुद्ध धर्म परिवर्तन जैसी गतिविधियों को संचालित करने की लिखित शिकायत पुलिस को दी है।

इस दौरान विहिप जिला महामंत्री सुनील सिद्धड़ सहित अन्य संगठनों के देवेन्द्र सिंह शेखावत, विक्रम सिंह, संजय चौहान, मुनीश स्वामी, रोहिताश्व वर्मा, संदीप राठौड़, विक्रम रोहिला, ओमप्रकाश टेलर, जगदीश सोनी, नरेन्द्र शर्मा, महेन्द्र भाटोलिया आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।