गुलाम कश्मीर में मारा गया आतंकी, भारत में कई हमलों का था मास्टरमाइंड
इस्लामाबाद, पाकिस्तान: पाकिस्तान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोस्ट वांटेड आतंकवादी अबु कताल सिंघी की हत्या कर दी गई। शनिवार रात करीब 8 बजे झेलम, गुलाम कश्मीर में अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूनकर अबु कताल को मौत के घाट उतार दिया। भारत में हुए कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माने जाने वाले अबु कताल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने वांटेड घोषित कर रखा था। वह लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद का बेहद करीबी सहयोगी माना जाता था।

भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल था अबु कताल
अबु कताल ने भारत में कई बड़े आतंकी हमलों को अंजाम दिया था। वह 9 जून 2024 को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में कई श्रद्धालु मारे गए थे। इसके अलावा, 2023 में हुए राजौरी आतंकी हमले में भी अबु कताल की भूमिका थी।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, अबु कताल जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों को निर्देश देने और हमलों की योजना बनाने का काम करता था। हाफिज सईद ने उसे लश्कर-ए-तैयबा का ऑपरेशन कमांडर नियुक्त किया था और वह लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों में लिप्त था।

गुलाम कश्मीर में अज्ञात हमलावरों ने किया हमला
गुलाम कश्मीर के झेलम जिले में शनिवार रात अज्ञात हमलावरों ने अबु कताल पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन पाकिस्तान में लगातार भारत विरोधी आतंकी संगठनों के शीर्ष नेताओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतें हो रही हैं।
कुछ दिनों पहले ही लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर रियाज अहमद उर्फ कासिम को भी मार गिराया गया था, जबकि बशीर अहमद की भी रहस्यमय तरीके से मौत हुई थी।