चिड़ावा, 26 फरवरी 2025: श्रीलंका में चल रही सुपर हंड्रेड इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में चिड़ावा के दिशांत थालौर और राजेश वर्मा की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने पहले युगल मुकाबले में श्रीलंका के शामिरू रणसिंघे और पामुडु रंडीलिंगमा को सीधे सेटों में 21-10, 21-14 से हराया।

प्रतियोगिता में आगे का मुकाबला
अंतरराष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 25 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित की जा रही है, जिसमें दुनिया भर के बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भारतीय जोड़ी का अगला मुकाबला बुधवार को ताइवान के हुआन सुंग और लिन टिंग यू से होगा।
सिंगापुर में भी कर चुके हैं शानदार प्रदर्शन
चिड़ावा के दिशांत थालौर और राजेश वर्मा इससे पहले भी सिंगापुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सीनियर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं।

खेल प्रेमियों ने दी बधाई
इनकी इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों और स्थानीय लोगों ने बधाइयां दी हैं। मनीष थालौर (पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, चिड़ावा कॉलेज), अभय सिंह बडेसरा (नगर पालिका उपाध्यक्ष), कांट्रेक्टर जितेंद्र काकोड़ा, सुशील कोठारी, दिनेश सहारण (फौजी), सोमवीर पुनिया, मुकेश धनखड़, मुकेश सोमरा, प्रदीप अग्रवाल, सोनू लांबा, राजेंद्र गोदारा, अमित सोमरा, अजीत मुरादपुरिया (बिल्लू), राजेश भालोठिया सहित अन्य खेल प्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
अब सभी की निगाहें भारतीय जोड़ी के अगले मुकाबले पर टिकी हैं, जहां वे अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के लिए उतरेंगे।