चिड़ावा, 24 फरवरी 2025: चिड़ावा झुंझुनू रोड स्थित एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन में आज दिनांक 25 फरवरी 2025 को कक्षा 12 के विद्यार्थियों का विदाई समारोह “जुनून – 2025” का आयोजन बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
इस आयोजन का शुभारंभ चेयरमैन सुनील कुमार डांगी, प्रबंधिका समित डांगी, अजीज खान, सुनील कुमार पायल, नवाब शेख, अंकित कुमार शर्मा, अमित कुमार बलवदा, ज्योति बलवदा, जगदेव सिंह आदि मैनेजमेंट सदस्य व समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य आदि में विद्यार्थी जमकर थिरके। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने राजस्थानी, पंजाबी व लघु नाटिकाओं की प्रस्तुति देकर इस पल को यादगार बनाया।
एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन व विद्यार्थियों द्वारा कक्षा 12 के विद्यार्थियों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने शिक्षकों को उपहार भेंट करके उनके प्रति श्रद्धा प्रकट की।
इस अवसर पर चेयरमैन सुनील कुमार डांगी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना प्रकट करते हुए कहा कि ज्ञान का कोई पर्याय नहीं होता तथा भावी जीवन में सफल होने के लिए एक निश्चित लक्ष्य बनाएं और उस पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करें।

संस्था प्राचार्य ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा परिणामों के प्रति सजग किया तथा मिस फेयरवेल व मिस्टर फेयरवेल प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया, जिनमें मिस फेयरवेल – दृष्टि शर्मा व मिस्टर फेयरवेल सचिन रहे।
अंत में सभी विद्यार्थियों के भोजन व तिलकार्चन के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।