चिड़ावा, 25 फरवरी: पिछले कुछ दिनों से इलाके में सक्रिय चोर गिरोह ने आज चिड़ावा थाना क्षेत्र के पिचानवा गांव में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने गांव में डॉक्टर नवीन बराला के घर पर सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया, जिनकी कीमत लगभग 30 लाख रुपए बताई जा रही है। दीवार फांद कर घर में घुसे चोरों ने महज 12 मिनट में चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 2:30 बजे, 3 चोर सफेद रंग की अपाचे मोटर साइकिल से पिचानवा गांव पहुंचे। यहां वे गांव में डॉक्टर नवीन बराला के घर के सामने रुके और दीवार फांद कर घर में घुस गए। घर के अंदर दाखिल होने के बाद चोर अलमारी में से सोने व चांदी के गहनों को लेकर फरार हो गए। इस पूरी वारदात में चोरों को मात्र 12 मिनट का समय लगा। चोरी जिस समय हुई उस वक्त पूरा परिवार चिड़ावा गया हुआ था। डॉक्टर नवीन बराला और उनकी पत्नी सोनू चिड़ावा स्थित उनके हॉस्पिटल में थे, पिता बूटीराम बराला जलदाय विभाग में अपनी ड्यूटी पर थे और मां सूरजगढ़ किसी मीटिंग के लिए गई हुई थी। डॉक्टर बराला का बेटा हर्षिल स्कूल गया हुआ था। घर पर कोई नहीं था और ताला लगा हुआ था। चोरी का खुलासा डॉक्टर बराला के पुत्र के स्कूल से वापस होने पर हुआ, हर्षिल ने ही स्कूल से वापस आने के बाद अपने पापा व मम्मी को कॉल कर घर में हुई चोरी की जानकारी दी। बच्चे के फोन करने के बाद डॉक्टर नवीन बराला की पत्नी और मां घर पहुंची, जहां सामान बिखरा पड़ा था।
आप भी जानें, क्या हुआ है चोरी
पुलिस को दी रिपोर्ट में डॉक्टर बराला ने जानकारी दी है कि चोर अलमारी का लॉक तोड़ कर 1 सोने का मंगलसूत्र, 3 सोने की अंगूठी, 1 सोने की चैन, 2 जोड़ी कान के झुमके सोने के, 6 सोने की चूड़ियां, 2 सोने की नाक की बाली, चांदी की हमले, टेवटा, चांदी का हार व पर्स में रखे 2 लाख 20 हजार रुपए चुरा कर ले गए हैं।
चोर गिरोह और बाइक सीसीटीवी में दिखाई दिए
चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई है, जिसमें चोरों को घर के अन्दर घुसते और चोरी के बाद बाहर जाते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है। चोरी में काम ली गई सफेद रंग की अपाचे बाइक भी सीसीटीवी में दिखी है, जिस पर टेंपररी नंबर हैं।
आक्रोशित ग्रामवासी कल करेंगे विरोध प्रदर्शन
दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार व आक्रोशित ग्रामीण चिड़ावा थाने पहुंचे, जहां एफआईआर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है। पिचानवा सरपंच सुरेश कुमार झाझडिया ने बताया कि इससे पहले भी गांव में चोरी की 3 अन्य वारदातें हो चुकी हैं, जिनका खुलासा भी पुलिस नहीं कर पाई है। ग्रामीण मामले को लेकर चिड़ावा डीएसपी विकास धींधवाल से भी मिले। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि पुलिस की निष्क्रियता के विरुद्ध वे बुधवार को चिड़ावा पुलिस थाने पर विरोध प्रदर्शन करते हुए घेराव करेंगे।