शाहपुर, 11 फरवरी 2025: शाहपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वर्गीय रोहिताश्व कुलहरि की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी राजबाला देवी ने सभी विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए। स्व. रोहिताश्व कुलहरि की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में उनके पुत्र लक्ष्य (लक्की ठेकेदार) व संदीप, पुत्री संगीता, पुत्रवधू मंजू व पौत्री गुंजन सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

इस मौके पर प्रधानाचार्य सविता दैया, व्याख्याता सुरेन्द्र सिंह, लीलाधर झाझड़िया, मरवण देवी, अजय वर्मा, वरिष्ठ अध्यापक शंकरलाल, जगदीश प्रसाद, शारीरिक शिक्षक सुनील पूनिया, कनिष्ठ लिपिक नरेन्द्र कुमार पुजारी व सहायक रणजीत सिंह सहित संस्था के समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
प्रधानाचार्य सविता दैया ने भामाशाह परिवार को विद्यार्थियों के लिए सहयोग करने पर साधुवाद दिया। इस अवसर पर मौजूद गांव के प्रमुख लोगों से प्रधानाचार्य ने नामांकन में वृद्धि में सहयोग के लिए भी आग्रह किया।
