चिड़ावा में मानवता की मिसाल, गौ रक्षा दल का सराहनीय प्रयास
चिड़ावा में गौ रक्षा दल झुंझुनू के अध्यक्ष एवं निःशुल्क गौ चिकित्सालय संस्थान जखोड़ा के अध्यक्ष प्रवीण स्वामी के जन्मदिन पर एक अनूठा आयोजन किया गया। राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंड्रेला में आयोजित रक्तदान शिविर में जिले भर से आए रक्तदाताओं ने 61 यूनिट रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की।
गौ माता को दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया शिविर का उद्घाटन
शिविर का उद्घाटन प्रवीण स्वामी ने गौ माता को दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. सतवीर नेहरा, गौरव मितल, अशोक बोला, सरपंच चरणसिंह पूनियां, नीतीश पचार, शक्तिसिंह हिंदुस्तानी, पंकज रूंगटा, प्रवीण टेलर, लोकेश निर्वाण (संस्थापक निःशुल्क गौ चिकित्सालय मंड्रेला), राजकुमार (भूतपूर्व सरपंच), गणेश शर्मा, रोहित, कृष्ण गर्वा, रमाकांत पुरोहित, आनंद कसवां, रवींद्र धींवा, धनंजय पूनिया, जयवीर कसवां, राजेश भांभू, पंकज हिंदू, रामावतार भांभू, पवन कसवां, राहुल सैन, रणवीर पचार, उमाकांत शर्मा, कृष्ण यादव, अशोक सैनी, मंगेज, पवन वाल्मीकि, कर्मपाल बोला, जयदीप बोला, सुमित, आशु, महेश, करण, ऋतिक वर्मा, सचिन कुमावत, गौरव शर्मा, योगेंद्र भांभू, रविकांत स्वामी, संदीप स्वामी, हेमंत स्वामी, सौरव भांभू, जोगेंद्र श्योराण, और अन्य स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास
इस आयोजन के माध्यम से रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य हुआ। गौ रक्षा दल द्वारा जिलेभर के विभिन्न शहरों में भी इसी तरह के आयोजन किए गए, जहां लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
मानवता की सेवा में जुटे
प्रवीण स्वामी और गौ रक्षा दल का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने न केवल गौ सेवा का कार्य किया बल्कि मानवता की सेवा में भी अपना योगदान दिया। रक्तदान से कई लोगों की जान बच सकती है।