चिड़ावा। शहर के परमहंस पंडित गणेश नारायण मार्ग पर मुक्पाति धाम के पास स्थित गायत्री मंदिर में बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है।
इस मौके पर मंदिर परिसर की यज्ञशाला में गायत्री यज्ञ किया गया। इस दौरान बनवारी लाल अरड़ावतिया, श्याम सुख शर्मा, संदीप सैनी, सत्यनारायण भार्गव, कुरडाराम सैनी, रामनिवास सैनी, सत्यनारायण सैनी, अशोक कुमार, चन्द्रपाल सिंह, सुरेश कुमार शर्मा, रेशमी सैनी, होशियार सिंह पायल, कृष्ण सैनी, गौतम लाल शर्मा, चम्पा लाल जांगिड़, विद्याधर सोनी, शारदा सोनी, गायत्री शर्मा, त्रिवेणी अरड़ावतिया आदि ने यज्ञ में विश्व कल्याण की कामना को लेकर आहुतियां दी। इससे पूर्व परिजनों ने मिलकर 231 माला का जप भी किया।
इस दौरान माता गायत्री की मूर्ति का पीले फूलों से नयनाभिराम श्रृंगार किया गया और श्रद्धालुओं के जयकारों से भक्तिमय माहौल बना रहा। मंगल आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।