झुंझुनू, 23 जनवरी: गौरव सेनानी सेवा समिति झुंझुनू की ओर से 24 जनवरी 2025 को झुंझुनू के खाना खजाना होटल में एक विशेष परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम राज्यपाल और आर्मी कमांडर द्वारा सम्मानित शीशराम डांगी द्वारा आभार प्रकट करने हेतु आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में गौरव सैनिकों, वीरांगनाओं और गैलेंट्री अवॉर्ड प्राप्त करने वाले सेना के बहादुर जवानों को सम्मानित किया जाएगा।
सम्मेलन और सम्मान समारोह
गौरव सेनानी सेवा समिति के अध्यक्ष शीशराम डांगी, जो ओजटू के पूर्व सरपंच और भामाशाह एवं उद्योगपति हैं, ने इस आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम सभी गौरव सैनिकों और वीरांगनाओं के प्रति आभार प्रकट करने और उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम सुबह 12 बजे से शुरू होगा। इस दौरान चाय-नाश्ते के साथ परिचय सम्मेलन भी होगा।
सभी सैनिकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने ग्रुप की टोपी और मेडल पहनकर कार्यक्रम में शामिल हों।
27 जनवरी को सामूहिक भोज और सम्मान समारोह
गौरव सेनानी सेवा समिति 27 जनवरी को दोपहर 12 बजे झुंझुनू के सांवरिया होटल में एक सामूहिक भोज का आयोजन करेगी। इस आयोजन में जिले के सभी गौरव सैनिक, कैंटीन स्टाफ, ECHS स्टाफ, जिला सैनिक बोर्ड का स्टाफ, चिड़ावा क्षेत्र के पंच-सरपंच, प्रशासनिक अधिकारी और अन्य विभागों के कर्मचारी शामिल होंगे।
28 जनवरी को होगा ग्राम वासियों के लिए आयोजन
28 जनवरी को ओजटू स्थित सांवरिया होटल में परीचित ग्राम वासियों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया जाएगा। समिति ने परीचित ग्राम वासियों से इस आयोजन में शामिल होने की अपील की है।
गौरव सेनानी सेवा समिति का उद्देश्य
गौरव सेनानी सेवा समिति का यह प्रयास समाज में सैनिकों और उनके परिवारों की भूमिका को सम्मान देने और उनकी सेवाओं का आभार प्रकट करने के लिए किया गया है। समिति ने सभी आमंत्रितों से इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।