पिलानी, 2 जनवरी 2025: आज शाम 5 बजे उत्स्व मैदान के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार डिवाइडर से टकराकर कई बार पलटी खाती हुई 50 फीट दूर जाकर एक दुकान में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
क्या हुआ था?
मिली जानकारी के अनुसार, तारानगर निवासी एक दंपति खेतड़ी से वापस लौट रहे थे। कार चालक राशिद ने बताया कि उत्स्व मैदान के सामने से निकलते समय एक बाइक सवार गलत दिशा से आ रहा था। उसे बचाने के प्रयास में कार डिवाइडर से टकरा गई। कार डिवाइडर से टकराने के बाद उछलकर सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी और एक दुकान में जा घुसी।

बाइक सवार हुआ घायल
इसी दौरान पिलानी के कोर्ट रोड निवासी जयसिंह खरड़ीया अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। कार उनकी बाइक से टकरा गई, जिससे जयसिंह घायल हो गए।
सभी को अस्पताल पहुंचाया गया
मौके पर मौजूद दुकानदार सुधीर भास्कर ने घायलों को पिलानी के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। कार सवार दंपति को मामूली चोटें आईं थीं, इसलिए वे रास्ते में ही उतर गए। जबकि जयसिंह के पैर में चोट आई है और उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के कारण
हादसे का मुख्य कारण बाइक सवार का गलत दिशा में बाइक चलाना बताया जा रहा है।