सिंघाना, 30 दिसम्बर 2024: कड़ाके की ठंड में खेतड़ी निवासी किन्नर सनम बाई ने सिंघाना में रेलवे लाइन के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर मानवता की मिसाल पेश की है।
सनम बाई ने बताया कि दिसंबर महीने में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और झुग्गीवासियों के पास ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं। इसीलिए उन्होंने सभी को गर्म कंबल बांटे हैं।
सनम बाई ने बताया कि शादियों में मिलने वाली बधाई से बचाई गई राशि वे समाज सेवा में लगाती हैं। उन्होंने कई गरीब लड़कियों की शादी करवाई है और एक बच्ची को गोद लेकर उसका पालन-पोषण कर रही हैं। उनका सपना है कि गोद ली हुई बच्ची डॉक्टर बने।
सिंघाना के झुग्गीवासियों ने सनम बाई के इस नेक काम की सराहना की है। उन्होंने कहा कि सनम बाई ने न केवल उन्हें ठंड से बचाया बल्कि मानवता का पाठ भी पढ़ाया है।