चिड़ावा, 23 दिसम्बर 2024: राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धतरवाला की छात्राओं को आज गांव के भामाशाह परिवार ने सर्दी के मौसम में अनूठी सौगात दी। प्रधानाचार्य आभा शर्मा की प्रेरणा से कोयम्बटूर प्रवासी भामाशाह रचित कुमार ने अपने पिता स्वर्गीय सतीश शर्मा की पुण्य स्मृति में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को जूते व जुराब उपलब्ध कराए हैं।
विद्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम के दौरान चिड़ावा सीबीईओ सुशील कुमार शर्मा एवं सरपंच सुनिता ने विद्यार्थियों को आज भामाशाह परिवार द्वारा भेंट किए गए जूते व जुराब वितरित किए। उल्लेखनीय है कि गत दो वर्षों से भामाशाह शर्मा परिवार द्वारा विद्यार्थियों को जूते-जुराब वितरित कियें जा रहे हैं।
प्रधानाचार्य आभा शर्मा ने भामाशाह परिवार को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में आरपी लीलाधर सैनी, पवन कुमार शर्मा एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।