पिलानी, 20 दिसम्बर 2024: प्रतिभाशाली छात्रा रिया चौधरी ने UPSC 2024 की भारतीय सांख्यिकी सेवा (Indian Statistical Service) परीक्षा में ऑल इंडिया 11वीं रैंक प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके चयन से न केवल परिवार में, बल्कि पूरे गांव और क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
भाजपा जिला महामंत्री ने दी बधाई
भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने इस अवसर पर रिया चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र की प्रतिभा और मेहनत का प्रतीक है। उन्होंने रिया के परिवार और उनकी मेहनत की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
सफलता का श्रेय परिवार और शिक्षकों को
अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए रिया चौधरी ने कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और परिवार के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने अपने माता-पिता धर्मेन्द्र छिरूष और बबीता देवी, भाई कुनाल, और बुआ सुशीला देवी व सरोज देवी (PTI) को अपनी प्रेरणा बताया।
गांव और क्षेत्र के लोग रहे उपस्थित
रिया की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और गणमान्य लोग उपस्थित थे। इनमें सुरेन्द्र छिरूष, धर्मेन्द्र लूणायच, राजकरण, सविन्द्र, प्रदीप शर्मा, राजकुमार, होशियार सिंह शर्मा (भाजपा मंडल अध्यक्ष), ठाडू लूणायच, कुंदन शर्मा और धर्मवीर सहित अन्य लोग शामिल थे।
उज्जवल भविष्य की कामना
रिया की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उनकी सफलता ने क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य किया है।