झुंझुनू, 16 दिसम्बर 2024: श्रीमती हरकोरी देवी प्रशिक्षण महाविद्यालय, झुंझुनू में कक्षा 6 से 10 तक गणित और विज्ञान विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराना और उन्हें गणित और विज्ञान विषयों को अधिक प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए सक्षम बनाना है।
शिविर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रमेंद्र कुल्हार, प्रभागाध्यक्ष डाईट झुंझुनू रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज झाझड़िया, कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान झुंझुनू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन उपस्थित रहीं।
कुल्हार ने कहा कि यह प्रशिक्षण बदलती हुई शैक्षिक परिस्थितियों में शैक्षिक नवाचारों में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य गणित और विज्ञान जैसे जटिल विषयों को विभिन्न सरल विधाओं और तकनीकों के माध्यम से विद्यार्थियों तक पहुंचाना है, ताकि छात्रों में इन विषयों के प्रति उत्पन्न भय को दूर किया जा सके। उन्होंने सभी शिक्षकों से करके सीखने और यहां से प्राप्त ज्ञान को अपने ब्लॉक के अन्य शिक्षकों के साथ साझा करने का आग्रह किया।
मनोज झाझड़िया ने बताया कि प्रत्येक ब्लॉक से 6 केआरपी इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं। आगामी समय में यही केआरपी ब्लॉक स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे।
शिविर में विभाग के दक्ष प्रशिक्षक रतिराम धींवा, संजय शर्मा, राकेश कुलहरी और राजेश झाझड़िया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन संजय शर्मा ने किया।