बुहाना, 16 दिसम्बर 2024: राष्ट्रीय जाट महासंघ ने ग्राम जैतपुर बुहाना निवासी डॉक्टर प्रीतम बलवदा को एमबीबीएस के बाद नीट पीजी में चयन होने पर सम्मानित किया। यह सम्मान राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र क्यामसरिया के निर्देशानुसार दिया गया।
समारोह में जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा और ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर शेर सिंह बिर्माण ने डॉक्टर प्रीतम को साफा और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कंवरपाल बलवदा ने कहा कि चिकित्सा और शिक्षा से बड़ा कोई सेवा नहीं है। डॉक्टर प्रीतम के इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र को गर्व है। उन्होंने डॉक्टर प्रीतम से आशा व्यक्त की कि वह एक अच्छे डॉक्टर बनकर समाज सेवा करेंगे।
मास्टर शेर सिंह बिर्माण ने कहा कि डॉक्टर प्रीतम के इस सफलता से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छे डॉक्टरों की कमी है और डॉक्टर प्रीतम जैसे युवा डॉक्टरों के आने से इस समस्या का समाधान होगा।
समारोह में मास्टर विजय सिंह, हवलदार देशराज बलवदा, जगनाराम, घासीराम, हरचंद सिंह, रकमसिंह, रामवतार, केप्टन सत्यवीर सिंह, बलदेव सिंह, सुरत सिंह, जयचंद मिस्त्री, यादराम, हव. सज्जन सिंह, हुक्मपाल सिंह, हवासिंह, सुबेदार हरदयाल सिंह, आजाद सिंह, शेर सिंह, सुबे. ईश्वर सिंह, रामसिंह और सुबे. मानसिंह सहित जैतपुर व आसपास के अनेक ग्रामीण मौजूद थे।