पिलानी, 16 दिसम्बर 2024: पिलानी पुलिस ने 7 साल से फरार चल रहे जिले के टॉप टेन अपराधियों में शामिल मुकेश उर्फ कल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ चोरी व नकबजनी कई के प्रकरण दर्ज हैं तथा पुलिस ने इस पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।
थानाधिकारी नारायण सिंह कविया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए भेष बदल कर बार-बार अपनी जगह भी बदल रहा था। पुख्ता सूचना के आधार पर पिलानी पुलिस ने लगातार पीछा कर आरोपी मुकेश ऊर्फ कल्लु पुत्र गोपी बावरिया जाति बावरिया उम्र 28 साल निवासी गहलव थाना पलवल सदर जिला पलवल को रेवाड़ी रेल्वे स्टेशन से धर दबोचा।
कोर्ट ने अलग-अलग मामलों में आरोपी कल्लू के खिलाफ 4 स्थाई वारन्ट जारी कर रखे हैं। पुलिस इस बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए लम्बे समय से प्रयास कर रही थी, लेकिन वह एक जगह कभी भी ज्यादा दिनों तक नहीं ठहरता था। यही वजह रही कि वारंट जारी होने के बाद भी वह 7 वर्ष तक पुलिस की पकड़ में नहीं आया।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाधिकारी नारायण सिंह कविया के साथ कांस्टेबल पंकज और महेश शामिल थे।