मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक दर्दनाक घटना ने रविवार रात सागरपाड़ा थाना क्षेत्र के खयेरतला गांव को झकझोर कर रख दिया। एक घर में हुए बम विस्फोट में तीन लोगों की जान चली गई। घटना स्थल पर पुलिस और अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
बम बनाने के दौरान हुआ विस्फोट
प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब मृतक घर के अंदर बम बना रहे थे। बताया जा रहा है कि विस्फोट इतना तेज था कि घर की छत ढह गई और तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मामून मोल्ला, सकीरुल सरकार और मुस्तकीन शेख के रूप में हुई है।
मृतकों के परिजनों का दावा: हत्या की आशंका
हालांकि, मृतकों के परिजनों ने घटना को लेकर एक अलग दावा किया है। उनके अनुसार, यह विस्फोट किसी बाहरी हमले का नतीजा है और तीनों की हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि बम फेंककर इन लोगों की जान ली गई।
पड़ोसियों ने सुनी धमाके की आवाज
घटना के बाद घर के पास रहने वाले पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने रात को जोरदार धमाका सुना। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोग सहम गए। हालांकि, वे यह जानने में असमर्थ थे कि वास्तव में क्या हुआ।