लखनऊ, उत्तर प्रदेश: दुबग्गा के मुर्दापुर स्थित ग्रीन सिटी में शुक्रवार शाम एक घर के अंदर अवैध एलपीजी सिलिंडर रीफिलिंग के दौरान हुए विस्फोट से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। धमाके की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। हादसे में एक बच्चा समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दमकल विभाग की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, मौके से 96 घरेलू सिलिंडर बरामद किए गए।
अवैध रीफिलिंग के दौरान हुआ हादसा
घटना के वक्त मकान में अवैध रीफिलिंग का कार्य चल रहा था। एक सिलिंडर में लीकेज के कारण आग लग गई, जिसने तुरंत विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से सिलिंडर ब्लास्ट हो गया। धमाके से न केवल मकान, बल्कि आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा। पड़ोस के मकानों में दरारें आ गईं और कुछ हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए।
घायलों का उपचार जारी
हादसे में घायल लोगों में पांच वर्षीय दीशान, सात वर्षीय आयशा, मोहित गुप्ता, शोभित गुप्ता, सोमनाथ और रंजीत शामिल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
अवैध रैकेट का भंडाफोड़
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मकान मालिक अशोक गुप्ता पिछले कई महीनों से अवैध रीफिलिंग का रैकेट चला रहा था। क्षेत्रवासियों के अनुसार, इस रैकेट की भनक आपूर्ति विभाग और स्थानीय पुलिस को पहले से थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। हर दिन बड़ी संख्या में सिलिंडरों का आना-जाना होता था, जिससे यह इलाका एक बड़े हादसे की चपेट में आ सकता था।
पुलिस कर रही है अशोक गुप्ता की तलाश
ब्लास्ट के बाद से अशोक गुप्ता फरार है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी है। डीसीपी पश्चिमी डा. ओमवीर सिंह ने कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। दमकल विभाग और अन्य संबंधित विभाग भी इस मामले में अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।