चिड़ावा, 5 दिसम्बर 2024: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही बर्बरता और हिन्दू मन्दिरों को नुकसान पहुंचाए जाने के विरोध स्वरूप चिड़ावा में आज सर्व हिन्दू समाज द्वारा जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। नया बस स्टैंड पुलिस चौकी बालाजी मन्दिर से प्रारम्भ हुई जन आक्रोश रैली स्टेशन रोड़, कबूतर खाना, पुरानी तहसील रोड़ होते हुए विवेकानन्द चौक पहुंची। इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने बांग्लादेश के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की।
विवेकानन्द चौक में रैली सभा में बदल गई जहां श्री बुद्ध गिरी जी महाराज मढ़ी (फतेहपुर-सीकर) के महंत दिनेश गिरी जी महाराज ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रही हिंसा पर बोलते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि ‘इतिहास इस बात का साक्षी है कि हिन्दुओं की आवाज को दबाने का प्रयास हर बार विफल हुआ है।” उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमेशा मुस्लिमों के पक्ष में बोलने वाला संयुक्त राष्ट्र हिन्दुओं पर हो रही हिंसा पर चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि बात-बात पर संविधान की दुहाई देने वाले आज बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर चुप क्यों है? बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा का विरोध करने के लिए सर्व हिन्दू समाज का आह्वान करते हुए दिनेश गिरी जी महाराज ने कहा कि जिस तरह के परिदृश्य का निर्माण किया जा रहा है उसे देखते हुए माला के साथ भाला भी तैयार करें। दिनेश गिरी जी महाराज ने बताया कि 11 दिसम्बर से शेखावाटी के साधू-संत समरस सनातन यात्रा प्रारंभ करेंगे जो 16 दिसम्बर को चिड़ावा पहुंचेगी।
सभा में यति परमात्मनानन्द गिरि महाराज ने कहा कि बांग्लादेश पर सैनिक कार्रवाई होनी चाहिए और उसके दो टुकड़े कर दो भाग बनाए जाएं श, जिनमें से एक हिन्दुओं के लिए हो। उन्होंने बांग्लादेश की सेना को चेतावनी देते हुए कहा कि समझ जाओ, वर्ना हमारी सेना व शेखावाटी के वीर तुम्हे छोडेंगे नही। हिन्दू अब जाग चुका है, और अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों का जवाब भी देना जानता है।
इस मौके पर आरएसएस के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले का लिखित संदेश टैक्स कंसल्टेंट एडवोकेट मुकेश खंडेलवाल ने पढ़ कर सुनाया, जिसमें उन्होंने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार पर वैश्विक स्तर पर अभिमत बनाने के लिए सभी प्रयास करने तथा बांग्लादेश में इस्कॉन के संत चिन्मय कृष्ण दास को हिरासत से मुक्त करवाने की मांग की है।
विडियो देखें:
ये हुए शामिल
जन आक्रोश रैली में आरएसएस के जिला संघ चालक अनिल गुप्ता, सहसंघ चालक संदीप शर्मा, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया, विश्व हिंदू परिषद के सुनील सिद्धड़, चिड़ावा प्रधान रोहिताश्व धांगड़ सहित बड़ी संख्या में जिले के साधु-संत, जन प्रतिनिधि व सर्व हिन्दू समाज के वरिष्ठजन भी शामिल हुए।