काजड़ा, 19 नवम्बर 2024: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बुधवार को राजस्थान के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस दौरान झुंझुनू जिले के काजड़ा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों से संवाद करेंगे।
समाचार झुन्झुनू 24 को मिली जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को उप राष्ट्रपति, दिल्ली से विशेष विमान से जयपुर पहुंचेंगे जिसके बाद वायुसेना के विशेष हेलीकॉप्टर से बिट्स पिलानी की हवाई पट्टी पर बनाए गए हेलीपैड पर उतरेंगे। प्रधानाचार्य संजय यादव ने बताया कि उप राष्ट्रपति दोपहर 12:20 मिनट पर जवाहर नवोदय विद्यालय काजड़ा पहुंचेंगे। उप राष्ट्रपति धनखड़ लगभग 2 घंटे तक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। उप राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन ने अपने स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
उप राष्ट्रपति का यह दौरा शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने और छात्रों को प्रेरित करने के लिए होगा। झुंझुनूं जिले के काजड़ा गांव में स्थित यह विद्यालय 1986 में स्थापित किया गया था, जब तत्कालीन भारत सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नवोदय विद्यालय योजना शुरू की थी। इस योजना में देश भर में बनाए गए जवाहर नवोदय विद्यालयों में छात्रों को निःशुल्क शिक्षा, छात्रावास सुविधा सहित आधुनिक शैक्षणिक संसाधन प्रदान किए जाते हैं। काजड़ा का यह विद्यालय जिले के चुनिंदा प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में शुमार है। कार्यक्रम के दौरान उप राष्ट्रपति छात्रों के साथ उनके अनुभव करेंगे साझा, और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरणा देंगे।