नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी के कठिन समय में वैश्विक स्वास्थ्य संकट से निपटने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान ‘डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान करने जा रही है। यह पुरस्कार भारत और डोमिनिका के बीच मजबूत संबंधों और संकट के समय में भारत द्वारा प्रदत्त सहयोग को मान्यता देते हुए दिया जाएगा।
डोमिनिका राष्ट्रमंडल के अध्यक्ष सिल्वेनी बर्टन 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के जॉर्जटाउन में आयोजित होने वाले भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान प्रदान करेंगे। इस सम्मान के माध्यम से डोमिनिका, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत द्वारा महामारी के दौरान डोमिनिका सहित कई देशों को दी गई सहायता के प्रति आभार व्यक्त करेगा। डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने इस सम्मान की घोषणा करते हुए कहा कि यह पुरस्कार प्रधानमंत्री मोदी की उस एकजुटता और साझेदारी का प्रतीक है, जिसे उन्होंने कठिन समय में डोमिनिका के साथ निभाया।
कोविड-19 के दौरान भारत ने बढ़ाया था मदद का हाथ
कोरोना महामारी के समय भारत ने वैश्विक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए विभिन्न देशों को जरूरी चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कीं। फरवरी 2021 में, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने डोमिनिका को एस्ट्राजेनेका वैक्सीन की 70,000 खुराकें भेजीं। यह कदम कैरिबियाई देशों के साथ भारत के संबंधों को और भी मजबूत बनाने वाला साबित हुआ। इस सहयोग ने न केवल डोमिनिका को बल्कि उसके पड़ोसी कैरेबियाई देशों को भी इस महामारी से उबरने में सहायता प्रदान की।
डोमिनिका सरकार के बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व वैश्विक स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता है। इसके अलावा, जलवायु परिवर्तन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और सतत विकास के प्रति भारत का समर्थन डोमिनिका जैसे छोटे देशों के लिए अत्यधिक प्रेरणादायक है।
डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने दी मोदी की प्रशंसा
डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक स्वास्थ्य संकट के समय में डोमिनिका के सच्चे साथी साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि “भारत और डोमिनिका के बीच यह साझेदारी वैश्विक स्वास्थ्य सेवा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदी जैसे नेता ने हमारे कठिन समय में हमारी सहायता की।”
प्रधानमंत्री मोदी का जलवायु परिवर्तन पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को स्वीकार करते हुए डोमिनिका और अन्य कैरेबियाई देशों के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने जलवायु परिवर्तन और भू-राजनीतिक संघर्ष जैसी चुनौतियों पर भी चर्चा की, जो न केवल डोमिनिका बल्कि विश्व के हर देश के लिए महत्वपूर्ण हैं। मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत इन मुद्दों के समाधान के लिए सभी संभव प्रयास करने को तैयार है और कैरेबियाई देशों के साथ मिलकर सतत विकास और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए हरसंभव सहयोग करेगा।