पिलानी, 9 नवम्बर 2024: पिलानी में आज गोपाष्टमी पर मन्दिरों व गौशालाओं में कई तरह के धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गए। कस्बे की श्री कृष्ण गौशाला में श्रीकांत अग्रवाल, राधेश्याम शर्मा (मुम्बई) व पवन जखोड़िया के सान्निध्य में हवन तथा गौ सवामणी का आयोजन किया गया। इस दौरान गौशाला में हवन में आहुति देने और गायों के पूजन के निमित्त दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। गौपालकों, गौसेवकों, कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं व श्रद्धालुओं ने गायों की पूजा अर्चना की। महिलाओं ने गोपाष्टमी की कथा सुनी।
गौपूजन के लिए गौशाला में आई महिलाओं ने बताया कि सनातन संस्कृति में गौ माता में 33 कोटि देवी-देवताओं का निवास बताया गया है, इसीलिए गाय को विशेष पूजनीय माना गया है तथा गौ सेवा से सारे पापों का नाश होता है।
गोपाष्टमी पर आज गौशाला में गौ-पंचामृत से अभिषेक के साथ गौ माता की पूजा कर हरा चारा, गुड़ एवं मिष्ठान्न का भोग अर्पित किया गया। इससे पूर्व गौ माता का श्रृंगार कर हल्दी एवं मेंहदी के छापे लगाये गए। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने गौ माता की आरती कर परिक्रमा की। पौराणिक मान्यता है कि गोपाष्टमी के दिन ही भगवान श्री कृष्ण ने गौचारण लीला प्रारम्भ की थी।
श्री कृष्ण गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में गायत्री परिवार के आचार्य हरि सिंह व पंडित सुदर्शन शर्मा द्वारा हवन तथा गौमाता का पूजन करवाया गया। इस अवसर पर,पवन जखोड़िया, छगनलाल मैनेजर, शिवकुमार, ओमप्रकाश, पूर्व एसडीएम दिनेश भार्गव, गोपाल बंसल, विनोद अग्रवाल, श्यामलाल इंदौरिया, डाॅ, चिरंजीलाल नायक, शिवकुमार शर्मा, काशीराम चौधरी नवरंगपुरा, अशोक कुमार सोनी, उम्मेद सिंह पिलानिया, भंवरलाल चारण, मनोज शर्मा, हिन्दू क्रांति सेना अध्यक्ष विकास डुमोली, वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल घोघलिया व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।