चिड़ावा, 6 नवम्बर 2024: जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देशन में झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव 2024 के मद्देनजर वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत चिड़ावा पुलिस ने दो वांछित गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया है।
बुधवार शाम पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार चिड़ावा थानाधिकारी विनोद सामरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए आबकारी अधिनियम में वांछित चल रहे वारंटी रणसिंह उर्फ ठाकुर निवासी ओजटू तथा दहेज प्रताड़ना के मामले में वांछित चल रहे सुरेश निवासी डांगर को गिरफ्तार किया है।