पिलानी, 27 अक्टूबर 2024: बिरला तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान के आईटीआई का कौशल दीक्षांत समारोह 2024 शनिवार को मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर इंचार्ज बीकेबीआईईटी डॉ. बीके राउत थे। विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर बीकेबीआईईटी डॉक्टर एसएम प्रसन्ना कुमार, जीएम कमर्शियल केके पारिक, प्राचार्य बीकेबीआईईटी डॉक्टर अनिल कुमार शर्मा, बीटीटीआई डिप्लोमा प्राचार्य मनोज कुमार गौड़ थे।
प्राचार्य जेपी सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान का परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी 92% से अधिक रहा है।
मुख्य अतिथि डॉ. बीके राउत ने आईटीआई पास आउट ग्रेजुएट को मेरिट सर्टिफिकेट और ट्रॉफी प्रदान की और उन्हें अनुभव लेने के बाद स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि इस समय तकनीकी शिक्षा के माध्यम से स्वयं का रोजगार स्टार्ट करना बहुत आसान है और सरकार की योजनाएं भी इसमें स्व उद्योग लगाने हेतु सहयोग प्रदान कर रही हैं। इससे देश का विकास भी होगा। भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा, तभी भारत के विश्व गुरू बनने के साथ सशक्त भारत की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है।
संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर प्रसन्ना कुमार ने पास आउट छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जीएम कमर्शियल केके पारीक ने छात्रों को तकनीकी शिक्षा के द्वारा प्राप्त होने वाले हाथ के रोजगार को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्थान के प्लेसमेंट अधिकारी नरेंद्र शर्मा ने संस्थान में अब तक आने वाली सभी कंपनियों का विवरण प्रस्तुत किया और भविष्य में संस्थान में आने वाली कंपनियों के बारे में अतिथियों को बताया जिनमें संस्थान के अधिकतर छात्र प्लेसमेंट प्राप्त कर चुके हैं।
विडियो देखें:
कार्यक्रम में संस्थान की छात्राओं ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर संस्थान के समूह अनुदेशक सुनील कुमार सैनी, नमो विष्णु तिवारी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।