मतदाता जागरूकता के लिए चल रही स्वीप गतिविधियों के क्रम में आज सुबह 11:00 बजे झुंझुनू के ढिशुम सिनेमा में अभिषेक मिश्रा द्वारा लिखित एवं गाए गए “मतदाता जागरूकता गीत” की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्चिंग की गई।
संभागीय आयुक्त डॉ. मोहनलाल और जिला निर्वाचन अधिकारी ने झुंझुनू के ढिशुम सिनेमा में किया गीत लॉन्च
संभागीय आयुक्त डॉ. मोहन लाल यादव, जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल, स्वीप के प्रभारी अधिकारी व जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी द्वारा गीत की लॉन्चिंग की गई। आयोजन में जिला स्तरीय अधिकारी सभी मौजूद रहे।
गीत के रचियता अभिषेक मिश्रा और टीम के साथ स्टूडेंट्स, मीडिया और शहर के प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में लॉन्च किए गए गीत पर प्रतिक्रिया देते हुए संभागीय आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसे प्रेरक बताया तथा मतदाताओं से विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान की अपील की।