चिड़ावा, 19 अक्टूबर 2024: सरला पाठशाला ने खानाबदोश बेसहारा बच्चों को निशुल्क शिक्षा से जोड़ने के लिए नि: शुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर आयोजित किया, जिसमें 57 बच्चे और उनके परिवार के लोग लाभान्वित हुए। शिविर में चिकित्सकीय परामर्श व दवा का नि: शुल्क वितरण किया गया।
शहीद जयसिंह बांगड़वा, दुडिया गुढागौडजी परिवार ने पाठशाला को 5100 रुपये की आर्थिक सहायता और बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री व फल भेंट किए। इस अवसर पर बीएमआर होम्यो क्लीनिक चिड़ावा ने भी अपनी सेवाएं दीं।
कार्यक्रम में डॉक्टर गिरधारी लाल, डॉक्टर संजय धनखड़, प्रदीप मालानी, अंकित पूनिया, लक्ष्मी बाई आदि उपस्थित रहे। पाठशाला संचालिका अनीता पूनिया ने सभी का आभार व्यक्त किया और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।