झुंझुनू: जिले के विभिन्न थानों में दस शातिर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु एक विशेष अभियान के तहत इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इन अपराधियों पर विभिन्न थानों में गंभीर अपराधों के मामले दर्ज हैं।
इस सूची में शामिल अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड मारपीट, लूट, हत्या, अपहरण, चोरी, बलात्कार, और अन्य गंभीर अपराधों से जुड़ा हुआ है।
इनकी खोली गई हिस्ट्रीशीट
- बलवंत उर्फ बंटी पुत्र प्रहलाद
अपराध: मारपीट, चोरी
निवास: इण्डाली पुलिस थाना बगड़, झुंझुनू - राहुल कृष्णिया पुत्र प्रदीप कुमार
अपराध: मारपीट, अपहरण
निवास: बुडाना पुलिस थाना बगड़, झुंझुनू - सचिन मूंड उर्फ अध्यक्ष पुत्र रविन्द्र सिंह
अपराध: हत्या का प्रयास, डकैती
निवास: अलिपुर पुलिस थाना बगड़, झुंझुनू - रोबिन डुडी पुत्र जसवीर
अपराध: मारपीट, डकैती
निवास: शेखसर पुलिस थाना मंडावा, झुंझुनू - विनय कुमार पुत्र ओमप्रकाश
अपराध: डकैती, एससी/एसटी एक्ट
निवास: भौजासर पुलिस थाना मंडावा, झुंझुनू - विकास जांगिड़ पुत्र ओमप्रकाश जांगिड़
अपराध: चोरी, जालसाजी
निवास: मंडावा पुलिस थाना मंडावा, झुंझुनू - इश्वर सिंह पुत्र रणवीर सिंह
अपराध: लूट, बलात्कार
निवास: खीचडो का बास, काजला, पुलिस थाना धनूरी, झुंझुनू - नरेंद्र सिंह उर्फ नीरु पुत्र सज्जन सिंह
अपराध: मारपीट, चोरी
निवास: क्यामसर पुलिस थाना सुल्ताना, झुंझुनू - अंकुर पुत्र महेंद्र सिंह
अपराध: मारपीट, एससी/एसटी एक्ट
निवास: महरमपुर पुलिस थाना सुल्ताना, झुंझुनू - अनिल कुमार धींवा पुत्र स्व. रामकुमार
अपराध: हत्या का प्रयास, अवैध हथियार
निवास: टोडपुरा पुलिस थाना गोठडा, झुंझुनू
झुंझुनू पुलिस ने इन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिससे जिले में अपराध पर कड़ा नियंत्रण रखा जा सके।