झुंझुनूं, 29 सितम्बर 2024: झुंझुनूं पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम लूट के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मंड्रेला रोड पर छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 20 हजार रुपये का इनामी बदमाश डेनिस उर्फ नरेश भी शामिल है।
कोतवाली थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि डीएसटी टीम को मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मंड्रेला रोड पर एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठे इन बदमाशों को रंगे हाथों दबोचा। पुलिस ने इनके पास से एटीएम तोड़ने के उपकरण और फॉर्च्यूनर गाड़ी बरामद की है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह झुंझुनूं सहित आसपास के क्षेत्रों में एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम देने की योजना बना रहा था। गिरोह का सरगना डेनिस उर्फ नरेश, धनुरी थाने का हिस्ट्रीशीटर है और एटीएम लूट की वारदातों में माहिर है।
विडियो देखें:
गिरफ्तार आरोपी
डेनिस उर्फ नरेश (20 हजार रुपये का इनामी): श्री कृष्णपुरा जीत की ढाणी निवासी
विजय उर्फ भानु: बामकाला ढाणी माधोगढ निवासी
हाफिज खान: नसवारी अलवर निवासी
धर्मपाल: बाढ की ढाणी नीम का थाना निवासी
रणवीर: धादुंका हरियाणा निवासी
मोहनलाल: सगरानीया की ढाणी बाडमेर निवासी