झुंझुनूं, 18 सितंबर 2024: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत झुंझुनूं जिले में 414 कनेक्शन जारी किए गए हैं। विद्युत विभाग एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एम के टीबड़ा ने जानकारी दी कि योजना के तहत देशभर में 1 करोड़ उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जाना है, और इसके तहत झुंझुनूं जिले में 1656 किलोवाट की कुल क्षमता के साथ कनेक्शन जारी किए गए हैं।
आवेदन और प्रक्रियाधीन कनेक्शन
जिले में इस योजना के तहत अब तक 18930 उपभोक्ता रजिस्टर्ड हो चुके हैं, जिनमें से पोर्टल पर 6583 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनों के कनेक्शन जारी करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
सोलर कनेक्शन पर सब्सिडी और लाभ
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि योजना के तहत 1 किलोवाट के सोलर रूफटॉप कनेक्शन पर 30000 रुपये, 2 किलोवाट पर 60000 रुपये और 3 किलोवाट पर अधिकतम 78000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है। इसके साथ ही, सोलर प्लांट द्वारा प्रति किलोवाट प्रतिदिन 5 से 6 यूनिट बिजली का उत्पादन होता है, जिससे उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
इस योजना का उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देना और देशभर में सस्ती एवं स्वच्छ बिजली मुहैया कराना है।