Thursday, November 21, 2024
Homeविदेशहिज़बुल्लाह का बड़ा हमला: 1300 ड्रोन और रॉकेट से इज़रायल पर कहर

हिज़बुल्लाह का बड़ा हमला: 1300 ड्रोन और रॉकेट से इज़रायल पर कहर

हिज़बुल्लाह का बड़ा हमला: वर्तमान समय में विश्व एक साथ कई खतरनाक जंगों का गवाह बन रहा है। इजरायल इस समय एकसाथ हिजबुल्लाह, हमास और ईरान समर्थित गुटों के खिलाफ युद्ध में उलझा हुआ है। इस बीच लेबनानी आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल में स्थित एयर डिफेंस बेस को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया। शनिवार, 14 सितंबर को हिजबुल्लाह ने 1300 ड्रोन और रॉकेट से इजरायली सैन्य ठिकानों पर हमले किए।

12 घंटे में दो बड़े हमले

हिजबुल्लाह ने महज 12 घंटों के भीतर इजरायल के सैन्य ठिकानों पर दो बार आक्रमण किया। आतंकी संगठन ने इजरायल के सैनिकों और अधिकारियों को सीधे निशाना बनाते हुए अपने हमलों का दावा किया। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला तब हुआ जब इजरायल के हवाई हमलों ने पहले लेबनान में कई घरों को निशाना बनाया था, जिससे काफी नुकसान हुआ था।

हिजबुल्लाह का बयान

हिजबुल्लाह ने अपने बयान में कहा कि उनके लड़ाकों ने इजरायल के उत्तरी कमान क्षेत्र के तहत मुख्य वायु रक्षा बेस पर कई कत्यूषा रॉकेट दागे। ये रॉकेट सीधे बिरया बैरक पर गिरे और उससे कुछ हिस्सों में आग लग गई। इसके अलावा हिजबुल्लाह ने अमियाद क्षेत्र में भी इजरायल के एक सैन्य अड्डे को निशाना बनाया। हिजबुल्लाह ने द्वितीय विश्व युद्ध के समय से इस्तेमाल हो रहे कत्यूषा रॉकेट का उपयोग किया।

इजरायल का जवाब

इजरायल ने दावा किया कि हिजबुल्लाह के ड्रोन और रॉकेट हमलों को उसकी आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिया। इसके अलावा कुछ हमले खुले इलाकों में जाकर गिरे। इजरायली रक्षा अधिकारियों ने कहा कि अगर गाजा पट्टी में हवाई हमले जारी रहे, तो हिजबुल्लाह की तरफ से और अधिक विनाशकारी हमले किए जा सकते हैं।

संघर्ष से हुआ व्यापक नुकसान

इन्फॉर्मेशन इंटरनेशनल के अनुसार, 8 अक्टूबर 2023 से लेकर 13 सितंबर 2024 तक चले इस संघर्ष में हिजबुल्लाह के 431 सदस्य और 97 नागरिकों समेत कुल 626 लोग मारे गए हैं। इसके अलावा 2,050 घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, जबकि 1,800 घर आंशिक रूप से बर्बाद हो चुके हैं। लगभग 8,000 घरों को मामूली नुकसान हुआ है, और 110,000 से अधिक लोग विस्थापित हो गए हैं। इनमें से कई ने अपनी आजीविका खो दी है।

तनाव बढ़ता जा रहा है

हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच तनाव के इस बढ़ते स्तर के कारण पूरे मध्य पूर्व में चिंता का माहौल है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर जल्द ही कूटनीतिक समाधान नहीं निकाला गया, तो यह संघर्ष एक बड़े युद्ध का रूप ले सकता है। दोनों ओर से बढ़ती हिंसा और हमलों से स्थिति अत्यधिक गंभीर हो चुकी है, और इसका सीधा प्रभाव नागरिकों पर पड़ रहा है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!