चिड़ावा, 14 सितम्बर 2024: एपीएस स्कूल के छात्र अंशु पायल ने हाल ही में आयोजित छठी जूनियर मिक्स्ड नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता है। यह चैंपियनशिप 7 सितंबर से 9 सितंबर तक मध्य प्रदेश के देवास में आयोजित की गई थी।
स्कूल को मिला गौरव
अंशु पायल की इस उपलब्धि से एपीएस स्कूल को गौरव प्राप्त हुआ है। स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील श्रीवास्तव ने अंशु पायल और उनके कोच अरविंद कुमार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अंशु पायल ने न केवल स्कूल बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
ट्रायल से हुआ राजस्थान टीम में चयन
अंशु पायल का चयन राजस्थान टीम के लिए 28 जुलाई को आयोजित ट्रायल में हुआ था। इस ट्रायल में एपीएस स्कूल के ही राष्ट्रीय नेटबॉल कोच अरविंद कुमार ने अंशु पायल को प्रशिक्षित किया था।
स्कूल में हुआ सम्मान समारोह
स्कूल में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अंशु पायल और कोच अरविंद कुमार को सम्मानित किया गया। इस समारोह में स्कूल के चेयरमैन डॉ. पायल ने दोनों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
इस समारोह में स्कूल के चेयरमैन डॉ. पायल के अलावा सरस्वती स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह भास्कर, कोऑर्डिनेटर आर.एस. जांगिड, पी.आर.ओ डॉ. जी.सी शर्मा, अकादमिक प्रमुख मनमोहन शर्मा, एपीएस फाउंडेशन के एच.ओ.डी धीरज कुमार, एपीएस सैनिक अकादमी के एच.ओ.डी वीरेंद्र पायल, एपीएस सैनिक अकादमी के सचिव अनिल बराला सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।