झुंझुनू, 14 सितम्बर 2024: पुलिस ने दुकान से लैपटॉप चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
घटना का विवरण
शहर के एक इलाके में स्थित एक दुकान में अज्ञात चोरों ने रात के अंधेरे में घुसकर एक लैपटॉप व अन्य सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और मुखबिरों के जरिए सूचना जुटाई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से चोरी का माल बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी
आरोपी सचिन कुमार पुत्र विजेश कुमार, निवासी वार्ड नं 20 कोलियान नगर, थाना खेतडी, हाल वार्ड नं 55 मोडा पहाड, कस्बा झुन्झुनूं को गिरफ्तार किया गया। आरपी पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। चोरी हुए लैपटॉप व अन्य आरोपीगण की तलाश जारी है।