चिड़ावा, 4 अगस्त 2024: महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देश पर सेक्टर वाइज मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी की अवधारणा से अवगत कराया गया। जिले के चिड़ावा व सूरजगढ़ ब्लॉक के नरहड़, देवरोड़, पिलानी, काजड़ा, चिड़ावा, बख्तारपुरा, किढ़वाना व पिपली केन्द्रों पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
प्रथम संस्था की टीम लीडर नन्दिनी राजपूत, ICDS सुपरवाइजर सरोज, विमला, मुनेश, ममता, मीना व प्रथम प्रतिनिधि सदस्यों संजू कंवर, पपीता, मंजेश, सुनिता, महेन्द्र, सरस्वती, संजू जांगिड़ आदि के द्वारा अलग-अलग सेक्टर पर बैठक में 3 से 6 वर्ष तख के बच्चों के लिए नवीन पाठ्यक्रम पर आधारित 6 सप्ताह के कैलेंडर व पोषण माह की गतिविधियों से सम्बंधित जानकारी दी गई।
एनजीओ प्रथम की टीम लीडर नन्दिनी राजपूत ने कार्यकर्ताओं को बताया कि खेल-खेल में बच्चों को बोलना, पढ़ना और लिखना कैसे सिखाएं, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों की शिक्षा व पोषण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।