चिड़ावा: हरिद्वार से लक्ष्मणगढ़ कावड़ लेकर जा रहे कावड़ियों का आज चिड़ावा में स्वागत किया गया। शहर में मंड्रेला रोड़ स्थित कृष्णा वाटर सप्लायर्स के प्रतिष्ठान पर कावड़ियों के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचे।
लक्ष्मणगढ़ तहसील क्षेत्र के दीनवा जाटान गांव के हरिद्वार कावड़ यात्रा संघ के कावड़ यात्री 23 जुलाई को दोपहर 12:15 बजे हरिद्वार से कावड़ लेकर लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना हुए थे। गुरुवार शाम को चिड़ावा पहुंचने पर कतर राजस्थानी ग्रुप और कृष्णा वाटर सप्लायर द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कावड़ यात्री 2 अगस्त को सुबह 4 बजे चिड़ावा से लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना होंगे। जोश और उत्साह से भरे कावड़ यात्री 4 अगस्त को सुबह 10 बजे दीनवा जाटान गांव पहुंचेंगे। शिव भक्तों द्वारा गांव के ठाकुर जी मन्दिर के शिवालय में हरिद्वार से लाया गंगाजल चढ़ाया जायेगा।
कावड़ यात्री संघ में ये हैं शामिल
हरिद्वार कावड़ यात्रा संघ में दीनवा जाटान (लक्ष्मणगढ़) के संदीप नेहरा, रामचंद्र सैनी, राकेश शर्मा, शिवदयाल सैनी, किशोर सैनी, घनश्याम सैनी, रवी सैनी, लक्की सैनी, ओम प्रकाश, बाबूलाल, व भुमा बड़ा शामिल हैं।
इन्होंने किया स्वागत
कावड़ यात्रियों का चिड़ावा में राष्ट्रीय सैनी सभा पिलानी विधानसभा अध्यक्ष बसंत बालान, सुरेश तसीड, एडवोकेट नन्दलाल, दरिया सिंह, मुकेश कुमार मोदी, कप्तान (लक्ष्मी टेंट हाउस), सवाई टेंट हाउस, दारा सिंह (गुडिया), मनोज कुमार सैनी, कजोड़ मल सैनी फतेहपुर, पुरुषोत्तम सैनी फतेहपुर, अशोक बीज भंडार, सहीराम मास्टर, राजेश (संचालक, कतर राजस्थानी ग्रुप), पूर्व सरपंच महावीर प्रसाद, सरपंच संजय सैनी (लाम्बा गोठड़ा), विनोद सैनी (आका की ढाणी), राजू सैनी (आका की ढाणी), चंदगीराम दहिया, रोहिताश्व मिस्त्री, सज्जन मिस्त्री, दीपु सैलून, संदीप जांगिड़, अनिल सैनी (अनिल प्रिंटर) सहित बड़ी संख्या में पहुंचे शिव भक्तों ने स्वागत किया।