पिलानी – विधानसभा चुनाव 2023 में सैनी समाज के प्रत्याशी को टिकट नहीं दिए जाने की चर्चाओं के बीच समाज के नाराज प्रतिनिधि आज पिलानी में एक जाजम पर बैठे। वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर विचार-विमर्श करते हुए सैनी समाज के वक्ताओं ने चुनाव में झुंझुनू जिले से किसी भी सीट पर सैनी प्रत्याशी को टिकट ना दिए जाने पर चुनाव बहिष्कार का संकल्प लिया है।
राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड, पिलानी द्वारा आयोजित मीटिंग में वक्ताओं ने कहा कि आज सैनी समाज झुंझुनू जिले की राजनीति में अपना वर्चस्व रखता है। दोनों प्रमुख राष्ट्रीय पार्टियों में स्वर्गीय मदनलाल सैनी, मातुराम सैनी, बनवारी लाल सैनी, भोलाराम सैनी, स्वर्गीय रामेश्वर लाल सैनी महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं तथा क्षेत्र में इन नेताओं ने दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को मजबूती प्रदान की है। लेकिन विडम्बना है कि आज भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने उनके योगदान को भुला दिया है और समाज से किसी को टिकट दिए जाने की संभावना नज़र नहीं आ रही है।
जिले की कई सीटों पर परिणाम प्रभावित करने की स्थिति में होने पर भी समाज से किसी को प्रत्याशी न बनाए जाने पर सैनी समाज में काफी रोष है। राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष प्रकाश सैनी ने बताया कि दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के सम्भावित उम्मीदवारों की सूची में भी जिले की किसी भी सीट से सैनी समाज के उम्मीदवार का नाम चर्चा में नहीं है। प्रकाश सैनी ने बताया कि आज पिलानी में हुई बैठक में यह आह्वान किया गया है कि जो भी पार्टी झुंझुनू जिले में सैनी समाज के प्रत्याशी को मौका देगी, तो जिले में समाज उस पार्टी को समर्थन पर विचार करेगा।
ये रहे मौजूद
सैनी समाज के किसी भी उम्मीदवार को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने की मांग को लेकर आयोजित इस बैठक में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सैनी, पूर्व अध्यक्ष डालूराम सैनी, पार्षद भगवती प्रसाद सैनी, पार्षद अशोक सैनी, पार्षद विष्णु सैनी, पार्षद सुभाष सैनी, दिनेश सैनी, लीलाधर विशनोलिया, सांवरमल विशनोलिया, हजारीलाल सैनी, सुरेश सैनी सहित समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।