चिड़ावा: चिड़ावा के न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश योगेश जोशी की अध्यक्षता में 280 मामलों का निपटारा किया गया।
सिविल न्यायालय और न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में निपटारे:
- सिविल न्यायालय और न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में 46 मामलों का निपटारा हुआ।
- इन मामलों में चैक अनादरण मामलों में 65,83,824 रुपए की राशि के समझौते कराए गए।
अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में निपटारे:
- अपर जिला एवं सेशन न्यायालय में 236 मामलों का निस्तारण किया गया।
- इन मामलों में क्लेम मामलों में 1,42,10,539 रुपए के अवार्ड पारित किए गए।
- बिजली बोर्ड द्वारा बकाया बिल और वीसीआर प्रकरण के भी निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर तालूका विधिक सेवा समिति के सचिव संदीप मीणा, सदस्य एडवोकेट अभिषेक महमिया, रोबिन शर्मा, करणी सिंह शेखावत, रामगोपाल दाधीच, मनोज मीणा, राजकुमार लाम्बा, मनराज सिंह, कृष्ण दाधीच, संजय गोयल, अंजू चौधरी, अंकित शर्मा, भानेश मिश्रा, अजय, संदीप कुमार, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता चिड़ावा कृष्ण डिगरवाल, अधिशासी अभियंता सुरेंद्र धनकड़, सहायक अभियंता सुल्ताना माया लाल, सहायक अभियंता सुरेंद्र, यूनियन बैंक के शाखा प्रबंधक भूरपेंद्र सिंह, वकील और पक्षकार मौजूद थे।