सिंघाना, 9 जुलाई: आज सिंघाना क्षेत्र के चितौसा गांव में प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर अभय सिंह उर्फ अभिया द्वारा गैर मुमकिन जौहड़ पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटा दिया। इस दौरान जेसीबी मशीन लगाकर पक्का निर्माण तोड़ा गया।
अतिक्रमणकारी हिस्ट्रीशीटर:
अभय सिंह सिंघाना थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर मारपीट, लूट, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट के विभिन्न थानों में करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उसे हार्डकोर अपराधी घोषित कर रखा है।
शिकायत और कार्रवाई:
गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर को शिकायत दी थी कि अभय सिंह ने गैर मुमकिन जौहड़ पर अवैध रूप से मकान बना लिया है। शिकायत पर तहसीलदार धीरेंद्र यादव ने मौके का निरीक्षण किया और अवैध अतिक्रमण की पुष्टि की। जिला कलेक्टर ने कार्रवाई के निर्देश दिए।
अतिक्रमण हटाया गया:
आज सुबह पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी मशीन की मदद से अवैध रूप से बनाए गए मकान को तोड़ दिया गया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने विरोध किया, लेकिन अधिकारियों ने समझाकर उन्हें शांत कर दिया।
टीम में शामिल:
इस कार्रवाई में बुहाना डीएसपी नोपाराम भाकर, तहसीलदार धीरेन्द्र यादव, थानाधिकारी कैलाश चंद यादव, एएसआई सुबेसिंह, धूडसिंह, पुलिस लाइन के जवान और सिंघाना, बुहाना, पचेरी कलां थाने का जाब्ता शामिल था।