नवलगढ़, 28 जून: शुक्रवार दोपहर नवलगढ़ बस डिपो में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रोडवेज बस डिपो के पीछे बने नाले में गिरने से बाल-बाल बच गई। हादसे के समय बस में 15-20 सवारियां मौजूद थीं। सभी यात्री सुरक्षित हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे में बस का एक टायर हवा में झूल गया था। सभी सवारियों को सुरक्षित नीचे उतारने के बाद जेसीबी की मदद से बस को पीछे खींचा गया। अचानक हुए इस हादसे से बस में मौजूद सवारियां घबरा गईं।
बड़ी लापरवाही का मामला:
यह हादसा बड़ी लापरवाही का मामला है। डिपो के पीछे बने नाले की सफाई नहीं की गई थी और उसमें कूड़ा-कचरा जमा था। जिसके चलते बस का टायर नाले में फंस गया और हादसा हो गया।
सुरक्षा पर सवाल:
इस हादसे ने बस डिपो की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। डिपो में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण यह हादसा हुआ।